1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 02 Jun 2024 05:48:43 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र के पटरघट शीतलपट्टी में एक 25 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब महिला अपने मायके से ससुराल आ रही थी।
मृतक महिला का नाम निपुल देवी बताया जाता है। महिला के पति का नाम नीलेश बताया जा रहा है। जिसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। बताया जाता है महिला अपने मायके बखरी गांव से अपने ससुराल शीतलपट्टी आ रही थी। इसी दौरान रास्ते मे अज्ञात अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए गला रेतकर हत्या कर दी।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद में पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।