बिहार: मौत बनकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बिहार:  मौत बनकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

BETTIAH : बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के योगापट्टी के रामपुरवा की है। यहां एक बच्चे के करंट की चपेट में आने के बाद उसकी मां और घर का एक अन्य सदस्य उसे बचाने के लिए जैसे ही उसके पास पहुंचे वे भी करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतकों में किशोर साह की पत्नी संजू देवी, उसका 6 साल का बेटा झुन्ना कुमार और किशोर साह के चाचा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को संजू देवी अपने चाचा ससुर को खाना परोस रही थी। बेटा झुन्ना कुमार घर में खेल रहा था, तभी बिजली का हाई वोल्टेज तार टूटकर उसपर गिर गया। करंट की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। बच्चे को तड़पता देख मां संजू देवी और दादा दोनों करंट की चपेट में आ गए।


जब तक आसपास के अन्य लोग तीनों को बचाने के लिए दौड़े तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।