बिहार : मौसम में फिर बदलाव की आशंका, बारिश और ओले गिरने के आसार, पटना केंद्र ने जारी किया अलर्ट

 बिहार : मौसम में फिर बदलाव की आशंका, बारिश और ओले गिरने के आसार, पटना केंद्र ने जारी किया अलर्ट

PATNA : बिहार में एक बार फिर उलटफेर होने जा रहा है. आने वाले 2 से 3 दिनों तक सामान्य से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में पश्चिमी विक्षोभ अगले दो दिनों में सक्रिय होने के आसार हैं. इस कारण बिहार के उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भाग में बिजली चमकने, ओला गिरने और बारिश का पूर्वानुमान है. 


पटना मौसम केंद्र के अनुसार 11 जनवरी को दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर ओले गिरने और बारिश सकती है. वहीं इसी प्रकार की स्थिति 13 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.