PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब आलम यह है कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी नसीब नहीं हो पा रहा है। बिना ऑक्सीजन के मरीजों की जान सांसत में पड़ी हुई है। जबकि अपराधियों को यह आसानी से उपलब्ध हो रहा है। जिसका उपयोग अपराधी एटीएम को काटने में कर रहे हैं। एटीएम काटने वाले गैंग इस सिलेंडर को छह हजार रुपये में खरीद रहे हैं।
यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पुलिसिया जांच में यह बात सामने आया है। चिरैयाटांड़ इलाके से अपराधियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदी थी। यदि पुलिस इस मामले की छानबीन करती है तो एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है जो अवैध तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर के इस धंधे से जुडे़ हैं।
बीते दिनों पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम को गैस कटर से काट रहे पांच अपराधियों को कंकड़बाग पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया। दरअसल शनिवार की देर रात इन अपराधियों को पुलिस ने शालीमार के समीप स्थित एटीएम से पकड़ा था। यदि पुलिस को पहुंचने में थोड़ी भी देर होती तो अपराधी 25 लाख रुपए लेकर फरार हो जाते।
एटीएम में छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से देसी कट्टा, एक कारतूस, एलपीजी सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर और एक गैस कटर बरामद किया। गिरफ्तार पांचों अपराधी पटना के चिरैयाटांड़ पुल और पोस्टल पार्क इलाके में किराए का मकान लेकर रहते थे।
फिलहाल पुलिस इस पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी है वही फरार एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को पता चला कि एटीएम को काटने में अपराधी ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग करते है और लूट की घटना को अंजाम देते है।