NALANDA: नालंदा में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर भारी बवाल हुआ है। मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और अस्पताल में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। बुरी तरह से घायल महिला कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल महिला कर्मी पूनम कुमारी ने बताया कि अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने उसे पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। वहीं मृतक महिला मरीज गुड़िया देवी के पति राजीव कुमार रंजन का आरोप है कि उसकी पत्नी के पेट मे दर्द हुआ था। जिसके बाद इलाज के लिये हॉस्पिटल लाया गया।
मृतका के पति ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद इलाज किया जा रहा था। वह पैसा निकालने के लिये खंदकपर गये और जब पैसा लेकर वापस लौटे तो देखा गुड़िया देवी मृत पड़ी हुई है और हॉस्पिटल के सभी लोग फरार हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।