बिहार: मजदूरी का बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी, महज 600 रुपए के लिए फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने युवक को छत से नीचे फेंका, मौके पर हुई मौत

बिहार: मजदूरी का बकाया पैसा मांगना पड़ा भारी, महज 600 रुपए के लिए फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने युवक को छत से नीचे फेंका, मौके पर हुई मौत

MADHUBANI: मधुबनी में मजदूरी का पैसा मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने महज 6 सौ रुपए के लिए शख्स को छत से नीचे फेंक दिया। छत से नीचे गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल रोड स्थित पूर्व ओशो कॉलोनी की है।


बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी माइक्रो फाइनेंस कंपनी BIJ में खाना बनाने का काम करती है। महिला अपने पति और बेटे को लेकर कंपनी के मैनेजर के घर पहुंची थी। महज 600 रूपए मजदूरी मांगने गए मजदूर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने उसे छत से नीचे फेंक दिया जिससे मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। 


घटना के बाद से बेलाराही गांव सहित आसपास के लोगों की सैकड़ों की भीड़ वहां पहुंच गई। गुस्साए लोग खून के बदले खून की बात कह रहे थे। ओशो कालोनी में संचालित इस मैक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर का नाम संतोष कुमार यादव है जबकि मृतक मजदूर की पहचान झंझारपुर थाना क्षेत्र के बेला राही गांव का रहने वाला था।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव