बिहार : मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये बीए पार्ट वन और टू के स्टूडेंट, जमकर हुई मारपीट

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Jan 2022 03:25:49 PM IST

बिहार : मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये बीए पार्ट वन और टू के स्टूडेंट, जमकर हुई मारपीट

- फ़ोटो

BIHAR SHARIF : बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में शनिवार को B.A पार्ट वन और पार्ट टू का एडमिशन का चालान भरने के दौरान छात्र आपस में भिड़ गए. जिसके कारण छात्रों के बीच जमकर पिटाई हुई. यही नहीं पिटाई कर भाग रहे एक छात्र को पकड़कर लोगों ने डंडे से बेरहमी से पीट डाला. 


सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब तक सभी छात्र फरार हो चुके थे. दरअसल B.A पार्ट वन और पार्ट 2 का एडमिशन का चालान भरने के दौरान लंबी कतार हो गई थी. जिसके कारण छात्र आपस में भिड़ गए थे.