बिहार : मजदूरी मांगने पर मालिक ने घर में बंद कर की पिटाई, फिर मजदूर को फेंक दिया छत से

बिहार : मजदूरी मांगने पर मालिक ने घर में बंद कर की पिटाई, फिर मजदूर को फेंक दिया छत से

AURANGABAD : औरंगाबाद में एक सनकी मालिक ने काम करने के बाद मजदूर द्वारा मजदूरी मांगने पर छत से नीचे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक पहले तो मालिक ने  मजदूर को घर मे बंद कर न सिर्फ जमकर पिटाई की बल्कि छत से नीचे फेंक भी दिया। मजदूर अर्जुन भुइयां कई दिनों से भवन निर्माण क कार्य में लगा था और उसे मजदूरी नहीं दी जा रही थी।


मदनपुर बाजार के वकील गंज निवासी अर्जुन भुइयां ने मदनपुर के ही आंजन निवासी संटू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र राकेश संटू सिंह द्वारा मदनपुर बैंक के पास बनाए जा रहे एक भवन निर्माण के कार्य मे पिछले एक सप्ताह से लगा हुआ था। वह जब भी मजदूरी की मांग करता, उसे डांट कर भगा दिया जा रहा था। परंतु जब वह रविवार की शाम अपनी मजदूरी मांगने गया तो न सिर्फ उसे घर मे बन्द कर जमकर पिटाई की गई बल्कि छत से नीचे फेंक दिया गया। 


जिसके कारण अर्जुन भुइयां गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया। मगर उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे औरंगाबाद रेफर कर दिया। संटू सिंह का मदनपुर बाजार स्थित बैंक के समीप घर बन रहा है। उनके घर मे वह मजदूरी कर रहा था। जब उसे पैसे की ज्यादा जरूरत पड़ी तो उसने मालिक संटू सिंह से पैसे मांगे लेकिन मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया मगर मजदूर जिद पर अड़ गया और बोला कि काम करने के एवज में ही तो पैसा मांग रहे है मालिक दे दीजिए आज। 


इसपर मालिक लाल पीले हो गया और गुसाए मालिक ने उसे पहले तो घर में बंद कर जमकर पिटाई कर डाली और इससे भी मन न भरा तो मजदूर को छत से नीचे फेंक दिया।जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में परिजनों द्वारा मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।