ARA: भोजपुर में एक सनकी पति ने परिवार वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर जान ले ली। इस घटना के बाद मृतक महिला के मायके वालों में कोहराम मच गया है। मृतका के मायके वालों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव की है।
मृतका की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी राजन डोम की 35 वर्षीय पत्नी सरली देवी के रूप में हुई है। मृतका के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी और तीन दिन पूर्व ही वापस होली को लेकर ससुराल गई थी। शुक्रवार की देर रात उसके पति राजन ने अपने पिता, भाई व चाचा के साथ मिलकर पहले उसे जबरन शराब पिलाया।
शराब पीने से इनकार करने पर ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और बाद में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतका के भाई ने बहन का उसके पति एवं ससुराल के अन्य लोगों से किसी भी बात को लेकर किसी भी विवाद से साफ इनकार किया है। मायके वालों ने मृतका के पति राजन डोम, ससुर रंगीला डोम, देवर साजन डोम एवं चचेरा ससुर द्वारिका पर उसे जबरन शराब पिलाने, लाठी-डंडों से पीटकर एवं चाकू मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।