बिहार : डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट और रोड़ेबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बिहार : डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट और रोड़ेबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

NALANDA: खबर नालंदा से है, जहां डायन का आरोप लगाकर एक महिला की पहले तो घर से बाहर खींचकर पिटाई की गई और जब महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके ऊपर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। हालांकि पुलिस इसे जमीनी विवाद बताकर मामले की लीपापोती में जुट गई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सिलाव थानाक्षेत्र के हैदरगंज कड़ाह गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कड़ाह गांव निवासी मुमताज़ खान नामक व्यक्ति बीमार हो गया था। मुमताज के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर डायन होने का आरोप लगा दिया। इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोपी पक्ष के लोगों ने महिला को घर से खींचकर उसके साथ मारपीट की है।


महिला के परजनों ने जब इसका विरोध किया तो उनके ऊपर रोड़ेबाजी भी की गई। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले की लीपापोती शुरू कर दी है। सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि डायन का कोई मामला नही है। झोपड़ी हटाने को लेकर लोगों के बीच विवाद हुआ था।