ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार : मछली देने से युवक ने किया मना तो गोली मारकर फरार हुए बदमाश, इलाके में हड़कंप

बिहार : मछली देने से युवक ने किया मना तो गोली मारकर फरार हुए बदमाश, इलाके में हड़कंप

PATNA: बिहार में इन दिनों अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई की खबरें निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मछली देने से इंकार करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई है। 


दरअसल, पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस युवक के साथ मछली नहीं देने के बाद विवाद बढ़ा और फिर उसके बाद बदमाशों ने उसकी जान ले ली। इस घटना में मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के चकिया ओपी के सिमरिया घाट, लवकी बिंदटोली का रहने वाला श्रवण निषाद है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।



बताया जा रहा है कि, श्रवण निषाद अपने पांच साथियों के साथ दियारा के शिवनगर में मछली मार रहा था। उसी दौरान पुरानी कसहा दियारा का रहने वाला चुहवा निषाद, लंगड़ा निषाद, विकास उर्फ घुटिया, पवन कुमार और कुर्रा वहां पहुंचकर मछली की मांग करने लगा। जिसके बाद फ्री में मछली देने से मना करने पर दोनों में विवाद गहरा गया। उसके बाद गोली मार दी जिससे श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं, इस मामले में मृतक पिता भरत निषाद ने बताया कि कसहा दियारा के शिवनगर गंगा तटीय इलाके में बदमाशों के दो गुट अपना-अपना वर्चस्व जमाने के लिए आए दिन गोलीबारी करते रहते हैं। श्रवण निषाद समेत अन्य बदमाश दियारा इलाके में अवैध शराब निर्माण के धंधे में संलिप्त था। ये लोग हत्या के दिन भी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी दौरान बदमाश के दोनों गुटों में हुई भिड़ंत के दौरान श्रवण उर्फ ठनका की मौत हो गई। शनिवार को पांच लोग सहित दो अज्ञात को आरोपित बनाते हुए मरांची थाने में आवेदन दिया है। पुलिस केस दर्जकर अनुसंधान करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।


इधर, मरांची थानाध्यक्ष साकेत ने बताया कि मृतक आपराधिक चरित्र का है। चकिया ओपी में लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य करीब आधे दर्जन संगीन मामले का वह आरोपित है। केस दर्जकर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी की जा रही है।