1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Feb 2022 11:27:35 AM IST
- फ़ोटो
ARRAH : बिहार के आरा से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. और यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही किया था. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोग यूज़ इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए.
यह घटना मंगलवार देर रात नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मोहल्ले की है. देर रात इसी बात को लेकर पति-पति में विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद मामला इतना बिगड़ा कि जहां सनकी पत्नी ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जानकरी के अनुसार युवक अपनी कमाई पत्नी को नहीं देकर मां को देता था. इस कारण से पत्नी अक्से नाराज रहती थी. इस बात पर कई बार पति पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ है. लेकिन फिर भी युवक अपनी कमाई अपनी मां को देता था. उसने कहा कि मेरे कमाई पर मेरी मां का ही हक है. वो इस घर की मुखिया है और वह पैसा उन्हीं को ही देगा.
युवक मिथलेश ठाकुर ने बताया कि आज मंगलवार जब घर खर्च का पैसा अपनी मां को दे रहा था. तभी पत्नी आई और महीने की पूरी कमाई उसे देने के लिए कहने लगी. इस पर मैंने कहा कि मां घर की अभिभावक है. मेरी पत्नी ने हमेशा इसका विरोध करती थी और कर रही है. इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई. जिसके बाद उक्त पत्नी ने धारदार हथियार से माराकर उसे जख्मी कर दिया. घटना के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.