बिहार : एमए के छात्र की पीट- पीटकर हत्या, वारदात की जगह होती थी शराब की बिक्री

बिहार :  एमए के छात्र की पीट- पीटकर हत्या, वारदात की जगह होती थी शराब की बिक्री

KHAGARIA : खबर खगड़िया से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को फेंककर मौके से फरार हो गए। घटना गोगरी थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर बांध के पास की है। मंगलवार की सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। युवक के शरीर पर जख्म के निशान मौजूद हैं वहीं घटनास्थल से एक मोटी रस्सी भी बरामद की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतक शख्स की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला पंचायत स्थित डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी उदय शंकर ठाकुर के 31 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार ठाकुर पटना में रहकर पढ़ाई करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था। सोमवार की देर शाम वह घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। मृतक का बड़ा भाई पटना में किसी बैंक का मैनेजर बताया जा रहा है। पुलिस ने शव के पास से एक ऑटो को भी बरामद किया है। 


बरामद ऑटो डुमरिया खुर्द गांव निवासी पंकज कुमार की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक राकेश ठाकुर इसी ऑटो से गांव के लिए चला होगा। इसके घायल होने की बात भी कही जा रही है। राकेश ठाकुर के साथ उसी गांव का एक युवक बबलू राय के भी मौजूद रहने की बात सामने आ रही है, फिलहाल बबलू गायब बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो जिस जगह से युवक का शव बरामद हुआ है, वहां देसी शराब की बिक्री की जाती है। आशंका जताई जा रही है कि युवक शराब पीने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा होगा, जहां उसकी हत्या कर दी गई। 


इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस की मानें तो जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। घटनास्थल पर पहुंचे गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने घटना की जानकारी ली और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।