ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान

बिहार: लूटपाट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, भोज खाने के लिए घर से निकला था

बिहार: लूटपाट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, भोज खाने के लिए घर से निकला था

05-Sep-2023 01:31 PM

Published By:

MUNGER: बिहार में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक भोज खाने जाने की बात कहकर घर से निकला था और अगले दिन उसका श झाड़ियों से मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगली काली गुमटी नंबर सात के पास की है।


दरअसल, हरपुर जंगली काली मंदिर के पास से मंगलवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक के सिर पर गोली को निशान पाया गया है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। युवक की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलखा निवासी 24 वर्षीय सूरज कुमार यादव के रूप में हुई है, जो सफिया सराय स्थित सब्जी मंडी में गार्ड का काम करता था। मृतक की शादी तीन चार साल पहले गंगटा में हुई थी और उसकी एक ढाई साल की बेटी भी है।


मृतक के ससुर के नहीं रहने के कारण उसकी पत्नी अपने मायका में ही रहती थी। पति की हत्या की खबर मिलने के बाद वह मंगलवार की सुबह नौलखा पहुंची। युवक की हत्या के बाद परिवार के सभी सदस्यों में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सूरज घर से भोज खाने की बात कह कर निकाला था लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह पुलिस से सूचना मिली कि सूरज का शव हरपुर में काली मंदिर के पास पड़ा है। 


मृतक के गले से सोने का चैन, हाथ से सोने की अंगूठी, मोबाइल और उसकी बाइक गायब है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिए जाने के कारण अब तक केस की दर्ज नहीं हो सका है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि सिर में गोली मार के युवक की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।