Bihar Jharkhand Trains Cancelled: बिहार-झारखंड रुट की ये ट्रेनें 12 दिनों तक बंद, जानें वजह... BN College bomb blast case: पटना बीएन कॉलेज बमकांड का मुख्य आरोपी दीपक गिरफ्तार, जहानाबाद के दो अन्य छात्र भी हिरासत में Road Accident: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे Bihar News: शिवहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस Short Term Courses After 12th: 12वीं के बाद करियर की नई राह: शॉर्ट-टर्म कोर्स से जल्दी नौकरी और बढ़िया सैलरी Bihar-Nepal Border: बिहार घुसने की फिराक में 10 से ज्यादा आतंकी, सीमा पर हाई अलर्ट Bihar crime: प्रशिक्षु दारोगा की बहन की हत्या का खुलासा ,बचपन का दोस्त निकला कातिल Patna Junction: कल से बदल जाएगी पटना जंक्शन की यातायात व्यवस्था, अब जाम को कहिए हमेशा के लिए अलविदा Bihar Rain Alert: IMD ने जारी की 26 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला
1st Bihar Published by: JITENDRA /DEEPAK/SONU/PRASHANT Updated Thu, 06 May 2021 03:21:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन का आज दूसरा दिन हैं। कोरोना की चेन को तोड़ने की मकसद से लगाए गये लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम इस काम दिन-रात लगी हुई है। वही बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस सजा भी दे रही है। ऐसे लोगों की पिटाई के साथ-साथ उठक-बैठक भी कराया जा रहा है। पुलिस की यह कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर ना निकले। घर में रहकर वे कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद करे।
लॉकडाउन के दूसरे दिन आज पटना, बेगूसराय,नालंदा, दरभंगा, नवादा समेत अन्य जिलों में पुलिस की सख्ती देखने को मिली। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस ने उठक-बैठक कराया। वही कई जगहों पर लाठियां भी चटकाई गयी। इस दौरान पुलिस लोगों को समझाती भी नजर आई।
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह 7बजे से सुबह 11 बजे तक दुकानें खोलने के आदेश का दुकानदार पालन कर रहे हैं। बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में लोगों को लॉकडाउन पालन कराने के लिए खुद थानाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार और अंचलाधिकारी वीणा भारती सड़क पर उतर गये। इस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को समझाते नजर आएं। वही बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर डंडा भी बरसाया गया।
नालंदा में लॉकडाउन के दूसरे दिन आज 19 ऑटो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया। इन पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप है। बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कार्रवाई करते हुए इनके खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
दरभंगा में भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया गया। बेवजह घर से बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई की गयी। माइक के जरीए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गयी। लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वैसे लोगों से उठक-बैठक करायी जो बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखायी पड़े। दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।
नवादा में भी लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सख्ती बरती। घर से बेवजह बाहर निकले वालों को उठक-बैठक कराया गया वही बिना हेलमेट वालों से 1000 रुपया भी जुर्माना लगाया गया। नवादा के डीएम यशपाल मीणा, नगर थाना क्षेत्र में प्रभारी थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद भी इस दौरान सड़क पर उतरे और लोगों से गाइडलान का पालन करने की अपील की। वही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर जुर्माना भी लगाया।