बिहार: लाइन होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Jul 2023 04:18:14 PM IST

बिहार: लाइन होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, दो महिला समेत पांच गिरफ्तार

- फ़ोटो

GOPALGANJ: खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां पुलिस ने देह व्यापार के घिनौने कारोबार का खुलासा किया है। यहां लाइन होटल की आड़ में लंबे समय से जिस्मफरोशी का कारोबार किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने NH-27 पर बेलवनवा गांव के पास स्थित लाइन होटल में छापेमारी कर सैक्स रैकेट का फंडाफोड़ कर दिया। 


दरअसल कुचायकोट थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  बेलबनवा के एक लाइन होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने जब इसकी जांच की तो मामले को सही पाया। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लाइन होटल में छापेमारी कर होटल मालिक और सेक्स रैकेट में शामिल दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की बोतलों के साथ कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में होटल का मालिक हरेंद्र कुशवाहा, चंचल उर्फ उज्जवल कुमार, राकेश कुमार समेत दो महिलाएं शामिल हैं जो यूपी की रहने वाली बताई जा रही हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया।