BEGUSARAI: बेगूसराय में स्वर्ण आभूषण दुकान कर्मी से करीब 30 लाख से ज्यादा के जेवरात की हुई लूट को लेकर व्यवसायियों में भारी नाराजगी है। आक्रोशित व्यवसाईयों ने सोमवार को बलिया बाजार में सड़क जाम कर दिया और दुकान को भी बंद रखा है।
दरअसल, बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार में रविवार की शाम दुकान से घर जाने के दौरान स्वर्ण आभूषण दुकान के कर्मचारियों के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर करीब 30 लाख रुपए के सोना और चांदी की लूट कर ली गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना से बाजार के स्वर्ण कारोबारियों में काफी आक्रोश है।
आक्रोशित कारोबारियों ने लूटे गए सामानों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बलिया बाजार को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया है। व्यवसायी संघ ने मांग की है कि लूटे गए सामानों की बारामदगी की जाए और घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित कारोबारियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।