बिहार : लड़की ने ऑनलाइन मंगाया 40 हजार का लैपटॉप, डिलीवरी हुआ मार्बल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Jan 2022 03:11:11 PM IST

बिहार : लड़की ने ऑनलाइन मंगाया 40 हजार का लैपटॉप, डिलीवरी हुआ मार्बल

- फ़ोटो

BETIYA : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो हो जाए सावधान, बता दें बेतिया में एक लड़की ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी की शिकार हो गई. उसने ऑनलाइन 40 हजार का लैपटॉप मंगाया था. जब डिलीवरी आई तो उसमें लैपटॉप की जगह मार्बल का टुकड़ा निकला.


घटना नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय के पुरानी बाजार की हैं. लड़की का नाम सिजल कुमारी है. उसने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से एक लैपटॉप मंगाया था. वहीं जब डिलवरी आई तो उसने अनबॉक्सिंग के लिए वीडियो बनाना शुरू किया. वीडियो बनाते हुए पैकेट को खोला तो उसमें देखा कि लैपटॉप की जगह मार्बल और कपड़े का टुकड़ा रखा हुआ था. जिसको देखते ही सिजल के होश उड़ गए. 


इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत थाने में की. वहीं इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. साथ ही लड़की ने ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिपकार्ट में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई हैं. इस पर सिजल कुमारी ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट से 40 हजार का Asus का लैपटॉप मंगवाया था. लेकिन लैपटॉप की जगह मार्बल और कपड़े का टुकरा भरकर पैकेट में आया. इसके बाद मैंने शिकारपुर थाना और फ्लिपकार्ट में शिकायत दर्ज कराई हैं.