बिहार: आपसी विवाद सुलझाने पहुंचे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने कुदाल से काट कर मौत के घाट उतारा

बिहार: आपसी विवाद सुलझाने पहुंचे बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने कुदाल से काट कर मौत के घाट उतारा

MADHUBANI: मधुबनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने जाना एक बुजुर्ग शख्स को भारी पड़ गया। मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने कुदाल से काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना ललमनियां थाना क्षेत्र के बारापट्टी गांव की है।


मृतक की पहचान बारापट्टी गांव निवासी 68 वर्षीय लखन यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के पड़ोसी राम उदगार यादव और किसी अन्य व्यक्ति के बीच खेत में पानी बहाने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था। जिसके बाद लखन यादव को विवाद सुलझाने के लिए खेत पर बुलाया गया। मृतक को पंचायत करने के लिए खेत पर पहुंचते ही दोनों पक्षों में और अधिक मारपीट शुरू हो गई।


इस दौरान बीच बचाव करने गए लखन यादव के ऊपर कुदाल से वार कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बिपिन कुमार यादव ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में राम उदगार यादव, उनकी पत्नी हीरा देवी तथा उनकी बेटी चंदन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव