बिहार को जल्द मिलने वाले हैं नए सरकारी वकील और डॉक्टर, नीतीश सरकार ने बताया कब होगी बहाली

बिहार को जल्द मिलने वाले हैं नए सरकारी वकील और डॉक्टर, नीतीश सरकार ने बताया कब होगी बहाली

PATNA : बिहार के सभी जिलों की अदालत में जल्द ही सरकारी वकीलों की नियुक्ति होने जा रही है। की जानकारी बिहार सरकार की तरफ से हाल ही में खत्म हुए शीतकालीन सत्र में दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य के सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर के पद पर भी बड़ी संख्या में बहाली होने जा रही है। सरकार की ओर से कहा गया कि राज्य में लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक और सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति अगले तीन माह के भीतर कर दी जाएगी। 


दरअसल, बिहार के कानून मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि राज्य सरकार को 20 जिलों के लिए लोक अभियोजक सहित विभिन्न पदों के लिए नामों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है और अन्य जिलों से नामों का प्रस्ताव प्राप्त करने का काम चल रहा है। इसको लेकर आरजेडी विधायक मुकेश कुमार रौशन ने  विधानसभा में सवाल उठाया था।


 उन्होंने कहा था कि 2015 में राज्य के अंदर तीन साल के लिए लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक एवं अन्य वकील नियुक्त किए गए थे। वे अब तक पद पर बने हुए हैं। सरकार की ओर से उसके बाद नियुक्तियों का कोई नया सेट नहीं जारी किया गया है। लिहाजा इस सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि- हम अगले तीन महीनों के भीतर सभी जिलों में सरकारी अभियोजकों और अन्य पदों पर नए पदों की नियुक्ति करने जा रहे हैं।


उधर,  भाकपा माले के सदस्य मनोज मंजिल ने सदन में यह मुद्दा उठाया कि - सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों  की काफी कमी है कई पद खाली पड़े हुए हैं। इसके बाद इस बात जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि - सरकार सभी रिक्त पदों को भरने और जनसंख्या अनुपात के अनुसार डॉक्टरों की नियुक्ति के प्रस्तावों पर काम कर रही है। जल्द ही अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।