Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर Tourist Place In Bihar: बिहार को मिला अपना ‘लक्ष्मण झूला’, राज्य का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज तैयार Burdwan Bus Accident: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत; दर्जनों घायल Bihar News: पोखर से बरामद हुआ शिक्षक का शव, विवाद के बाद से थे लापता ₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Dec 2023 12:24:12 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय जिले में शराब माफिया का आतंक देखने को मिला है। अवैध शराब लेकर जा रहे तस्करों ने बिहार पुलिस के एक दारोगा को कार से कुचलकर मार डाला। इस हमले में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद इस घटना को लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। विपक्षी दल भाजपा ने यह तक कह दिया है कि - बिहार को पकिस्तान बनाया जा रहा है। वहीं, सत्तारूढ़ दल के तरफ से जदयू ने कहा है कि- कानून को तोड़ने वाला किसी भी हाल में बच नहीं सकता है। अपराधियों के मनोबल को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा राजद ने कहा है कि - नीतीश - तेजस्वी की सरकार में कानून का राज है, किसी को भी माफ़ नहीं किया जाएगा।
दरअसल, बिहार के बेगूसराय में अवैध शराब लेकर जा रहे तस्करों ने बिहार पुलिस के एक दारोगा को कार से कुचलकर मार डाला। इस हमले में होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना मंगलवार रात नावकोठी थाना इलाके में हुई। नावकोठी में एसआई पद पर तैनात खमास चौधरी की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
इसके बाद अब इसको लेकर भाजपा के नेता ने कहा है कि - ख्वाबों के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार को पाकिस्तान बनने पर तुले हुए हैं। बेगूसराय में शराब माफिया द्वारा एक पुलिस अधिकारी को कुचल दिया गया एक को घायल कर दिया गया। बिहार के हर एक कोने में पुलिस की हत्या की जा रही है। पहले नागरिक की हत्या होती थी अब पुलिस की भी हत्या हो रही है। यहां अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल है। नीतीश कुमार जी इतना भी बेशर्म होना ठीक नहीं है सत्ता और कुर्सी के लिए।
इसके अलावा एक अन्य भाजपा नेता ने कहा है कि- नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने माफियाओं के संरक्षण को दिमाग में रखते हुए बिहार को अपराध का और माफियाओं का स्पेशल इकोनामिक जोन यानी विशेष आर्थिक क्षेत्र बना दिया है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि माफियाओं का डर पुलिस और प्रशासन में हमेशा बना रहे। इसलिए बेगूसराय जैसी घटनाओं के रुकने का तो सवाल नहीं उठाता। नीतीश कुमार जी बेगूसराय जैसी घटना जहां पुलिस और प्रशासन के लोगों के निर्माण हत्या कर दी जाती है। ऐसी घटनाओं पर न सिर्फ चुप रहते हैं अपितु प्रशासन को भी कोई कदम उठाने से रोकते हैं।
इसके अलावा जदयू के तरफ से पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि बेगूसराय से जो घटना निकलकर सामने आ रही है वह काफी दुखद है। लेकिन बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और कोई कानून को तोड़ेगा तो उसे पर एक्शन लिया जाएगा। ड्यूटी पर तैनात दारोगा के साथ ऐसा सलूक किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी के अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने नहीं दिया जाएगा। नीतीश कुमार के शासन में कोई सोचेगा कि अपराध करके बच जाए तो यह संभव नहीं है।
उधर, राजद के प्रवक्ता की तरफ से यह कहा गया है कि -बेगूसराय की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार में वह बच नहीं सकता है। इस सरकार में कानून का राज है यदि कोई कानून तोड़ेगा तो उसे पर कानून का डंडा चलेगा। इस मामले में जो अपराधी है उनको ऐसी सजा मिलेगी कि दोबारा कोई भी ऐसा करने से पहले 20 बार सोचेगा। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और एक्शन भी लिया जाएगा।