बिहार को बाढ़ से मिलेगी निजात, छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की तैयारी कर रही है नीतीश सरकार

बिहार को बाढ़ से मिलेगी निजात, छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की तैयारी कर रही है नीतीश सरकार

PATNA : हर साल बाढ़ से परेशान होने वाले बिहार के लिए सरकार एक योजना तैयार कर रही है. इसके तहत छोटी-छोटी नदियों को जोड़ा जायेगा. नीतीश कुमार की सरकार उन छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने की करने की तैयारी कर रही है जिनके जुड़ने से न सिर्फ बाढ़ के समय राहत मिलेगी बल्कि छोटी नदियों के आपस में जुड़ने से जल भी सरंक्षित रहेगा और साथ ही इससे सिंचाई कार्य में भी सुविधा होगी. 


इसके लिए जरूरी निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दिया है. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में सीएम नीतीश ने जल संसाधन विभाग की योजनाओं की जानकरी ली. सीएम ने बैठक में कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुँचना हमारा निश्चय है और इसके लिए संबंधित विभागों को प्राथमिकता निर्धारित करते हुए कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया.


बैठक में मुख्यमंत्री को बिहार में चल रही बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा टाल विकास योजना और कोसी-मेची लिंक योजना, उतर बिहार की बाढ़ एवं जल जमाव की समस्या, दक्षिण बिहार की सिंचाई और बाढ़ की समस्या जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर भी जानकारी दी गई. 


सीएम नीतीश ने कहा कि भविष्य के लिए छोटी-छोटी नदियों को आपस में जोड़ने की जरूरत है, इससे जल का सरंक्षण होगा और सिंचाई कार्य में भी सुविधा होगी. गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत गया, बोधगया, नवादा एवं राजगीर में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.