MADHEPURA: बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों दशहरा से ठीक एक दिन पहले एक माले नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। माले नेता अपनी किराने की दुकान पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा मचाया। उधर, माले ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग सरकार से की है। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के नयानगर टोला की है।
मृतक की पहचान रजनी पंचायत के वार्ड नंबर 17 नया नगर टोला निवासी स्व. बाबूलाल हांसदा के 35 वर्षीय बेटे राजेश हांसदा के रूप में हुआ है, जो सीपीआईएम मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज के लोकल कमिटी सचिव थे। बताया जा रहा है कि राजेश सोमवार की देर शाम अपनी किराना दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली राजेश के सीने में जा लगी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए थे। आनन-फानन में घायल माले नेता को इलाज के लिए मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, माले नेता की हत्या की खबर मिलते ही आज सुबह से ही स्थानीय लोगों ने परसादी चौक पर एसएच 91 को जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोग मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।