बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी लागू हो सकता है शराबबंदी कानून! चार सदस्यीय टीम ने CM नीतीश से की मुलाकात

बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी लागू हो सकता है शराबबंदी कानून! चार सदस्यीय टीम ने CM नीतीश से की मुलाकात

DESK: बिहार में पूर्ण शराबबंदी का अध्ययन करने के लिए राजस्थान से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के दौरान राजस्थान से आई टीम ने बिहार में जारी शराबबंदी के संबंध में बातचीत की। बिहार सरकार के इस फैसले की टीम ने तारीफ की। 


शराबबंदी के फैसले से राजस्थान की टीम काफी प्रभावित दिखी। वे इसकी रिपोर्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री को सौंपेगी। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बिहार में जो शराबबंदी है उसे राजस्थान में भी लागू किया जा सकता है। राजस्थान से आई चार सदस्यीय टीम को लीड पूजा छावड़ा कर रही थी। 


पूजा छावड़ा ने कहा कि पूरे देश में शराबबंदी को लागू होनी चाहिए। देश के युवा नशे के प्रति आकर्षित हो रहे है इन युवाओं को रोकना होगा उन्हें नशे की गिरफ्त से निकालना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर टीम के सदस्यों ने यह जानने की कोशिश की है कि जब बिहार में शराबबंदी लागू किया गया था तब क्या-क्या दिक्कतें आई थी और अभी क्या स्थितियां है। 


शराबबंदी को लेकर एक-एक बातों पर उनकी चर्चा हुई। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि राजस्थान में भी शराबबंदी लागू की जा सकती है। हालांकि पूजा छावड़ा पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की बात कह रही हैं।