PATNA : बिहार की सियासत के लिए आज का दिन सबसे बड़ा साबित हो सकता है। NDA गठबंधन में बने रहने या फिर उससे बाहर जाने को लेकर नीतीश आज बड़ा फैसला कर सकते हैं। आज जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद की परिस्थितियों पर नीतीश चर्चा करेंगे।
जनता दल यूनाइटेड की बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। आज होने वाली बैठक में जेडीयू के सभी विधायक और सांसद शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं। बिहार सियासी गलियारों में जिस प्रकार से भूचाल मचा हुआ है नीतीश कुमार के फैसले से आज उस पर विराम लग सकता है।
आज की बैठक से पहले सोमवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। हालांकि बंद कमरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच क्या बातचीत हुई यह खबर सामने नहीं आई है। लेकिन, अटकले लगाए जा रहे हैं कि बिहार की सियासत में बड़ा होने वाला है। ऐसे में जेडीयू की आज की बैठक काफी अहम है.