ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

वनवास काट रही बिहार की जनता, सम्राट चौधरी बोले- नीतीश से मुक्ति चाह रहे लोग

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 28 Nov 2022 07:45:00 PM IST

वनवास काट रही बिहार की जनता, सम्राट चौधरी बोले- नीतीश से मुक्ति चाह रहे लोग

SAMASTIPUR: बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। चुनाव मैदान में उतरे सभी दलों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। समस्तीपुर पहुंचे विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि कुढ़नी में बीजेपी जीत रही है इसमें कहीं कोई संदेह नही है।इस दौरान सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब कोई वोट बैंक नहीं है और उनकी हैसियत मात्र एक हजार वोट की है। किसी भी जाति और धर्म के लोग नीतीश कुमार को वोट नहीं देना चाहते हैं।


सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के पास अब कोई वोट बैंक नहीं रहा। जब समता पार्टी का गठन हुआ था तब उसे लव-कुश की पार्टी मानी जाती थी। नीतीश कुमार अकेले सत्ता का सुख भोगते रहे और पार्टी के बाकी लोग वनवास में रहे। जिस तरह से राजा दशरथ के बेटे श्रीराम ने वनवास काटा, ठीक उसी तरह से बिहार की जनता भी वनवास काट रही है। जनता अब नीतीश कुमार से मुक्ति चाहती है। बिहार के किसी जाति और धर्म के लोग अब नीतीश कुमार को वोट नहीं देना चाहते हैं। मोकामा की जनता ने यह बता भी दिया है कि नीतीश कुमार की हैसियत सिर्फ एक हजार वोट की है।कुढ़नी में भी पूरा जनमत बीजेपी के साथ जाएगा। बीजेपी उम्मीदवार को जितना वोट आएगा उससे आधा वोट जेडीयू के उम्मीदवार को मिलनेगा।


वहीं कुढ़नी में वीआईपी द्वारा बीजेपी को प्रभावित करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा है कि बीजेपी को कहीं कोई प्रभावित नहीं कर सकता है। बीजेपी ने पिछली बार भी अतिपिछड़ा समाज को टिकट दिया था।इस बार भी कानू समाज से आने वाले केदार गुप्ता को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अतिपिछड़ा पर विश्वास किया। मुकेश सहनी अगर अतिपिछड़ों का कल्याण चाहते हैं तो उन्हें विचार करना चाहिए।


सम्राट चौधरी ने कहा कि नतीश कुमार सिर्फ नाटक करने के प्रतीक हैं। निकाय चुनाव पर रोक लगने के बावजूद अब भी आचार संहिता लगा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के बाद आयोग बना लेकिन नीतीश कुमार का अनोखा राज है। अतिपिछड़ा समाज को यह समझना होगा कि नीतीश कुमार उन्हें सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों के लिए जो कमेटि बनाई उसकी रिपोर्ट सभी डीएम तैयार कर रहे हैं। इसमें अतिपिछड़ा आयोग की कहीं कोई भूमिका नहीं है। 


इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर भी जोरदार हमला बोला। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि हम न तो पिकनिक मनाने वाले विरोधी दल नेता हैं और ना ही पटना से दिल्ली करने वाली राबड़ी देवी हैं। हम सरकार की कमियों को जोरदार तरीके से विधान परिषद और विधानसभा में उठाने का काम करेंगे।