PATNA: कोरोनाकाल में नेता प्रतिपक्ष के बिहार से गायब रहने के बावजूद तेजस्वी यादव कोरोना को लेकर नीतीश सरकार को लगातार घेर रहे हैं। तेजस्वी सोशल मीडिया पर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। इसे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दो बार वर्चुअल मीटिंग भी की है। एक बार आरजेडी नेताओं के साथ और दूसरे मीटिंग महागठबंधन के नेताओं के साथ की। इस दौरान कोरोना को लेकर रणनीति बनायी गयी। अब कुछ देर बाद तेजस्वी यादव फेसबुक पर लाइव आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव फेसबुक पर लाइव आकर बिहार के लोगों का हाल जानेंगे। तेजस्वी यादव को लेकर सत्ता पक्ष के द्वारा लगातार सवाल उठाये जा रहे थे कि जब भी महामारी आती है नेता प्रतिपक्ष गायब हो जाते हैं। इस वक्त वे दिल्ली में मौजूद हैं और इस बीच नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सरकार की खामियां गिना रहे हैं। इसे लेकर महागठबंधन की भी रविवार को बैठक हुई जिसमें कोरोना को लेकर कई रणनितियां बनाई गयी। आज तेजस्वी सोशल मीडिया के जरीय बिहार की जनता के समक्ष अपनी बाते रखेंगे।