NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है, जहां बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृत कैदी के पोस्टमार्टम को लेकर कैदी के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया।
मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र पुन्हा गांव निवासी रामावतार पासवान के 33 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है जो पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले एक साल से बिहारशरीफ मंडल कारा में बंद था। गुरुवार को बंदी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद जेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। कैदी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया था।
विम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार को कैदी की मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद विम्स प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया लेकिन परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर चले गए। जहां पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया और परिजनों ने जमकर बवाल काटा। बाद में किसी तरह से मामले को शांत किया गया और शव को पीएमसीएच भेज दिया गया।