ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"

जारी हुई एक जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट, बिहार की 20 ट्रेन होंगी शुरू, आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी टिकट बुकिंग

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 06:52:03 AM IST

जारी हुई एक जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट, बिहार की 20 ट्रेन होंगी शुरू, आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी टिकट बुकिंग

- फ़ोटो

DELHI : कोरोना संकट के कारण बंद हो गयी रेलगाडियों को शुरू करने का रेलवे का सिलसिला तेज हो गया है. भारतीय रेल ने उन 200 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है, जिनका परिचालन एक जून से शुरू किया जायेगा. 200 ट्रेनों यानि 100 जोड़ी ट्रेन में बिहार की 20 जोडी ट्रेन शामिल हैं. हालांकि कई और ट्रेन बिहार होकर गुजरेंगी और जो राज्य के अलग अलग रलवे स्टेशन पर रूकेंगी. 


देखिय बिहार की कौन सी ट्रेन हो रही है एक जून से शुरू

1061/62-लोकमान्य तिलक-दरभंगा- दरभंगा एक्सप्रेस

2392/91 नई दिल्ली-राजगीर - श्रमजीवी एक्सप्रेस

2394/93 नई दिल्ली-पटना- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

8183/84 टाटा-दानापुर- टाटा एक्सप्रेस

9165/66 अहमदाबाद- दरभंगा-साबरमती एक्सप्रेस

9045/46 सूरत-छपरा- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

3201/02 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

2553/54 दिल्ली-सहरसा- वैशाली एक्सप्रेस

2141/42 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

2557/58 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस

5273/74 रक्सौल-दिल्ली –सत्याग्रह एक्सप्रेस

4673/74 अमृतसर-जयनगर- शहीद एक्सप्रेस

4649/50 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस

2149/50 पूणे-पटना एक्सप्रेस

2947/48 अहमदाबाद-पटना- अजीमाबाद एक्सप्रेस

9083/84 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

2213/14 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस

2023/24 पटना-हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस

2365/66 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

2565/66 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

वैसे रेलवे ने पूरे देश में 100 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है जो एक जून से चलेंगे. देखें वो पूरी सूची.


आज 10 बजे से शुरू होगी बुकिंग

रेलवे ने एलान किया है कि 21 मई की सुबह 10 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जायेगी. पहली जून से चलाई जाने वाली ट्रेन के सभी कोच नॉन एसी होंगे. इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बिक्री भी ऑनलाइन ही होगी. रेलवे के बुकिंग काउंटर से इन ट्रेनों के लिए भी टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी. IRCTC की वेबसाइट के जरिये इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग होगी.

जारी रहेगा श्रमिक स्पेशल और राजधानी ट्रेनों का परिचालन

रेलवे ने इससे पहले एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. इसके बाद 12 मई को राजधानी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया. इसके तहत कुल 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ये सभी ट्रेनें चलती रहेंगी. रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन की संख्या बढाने का भी  एलान किया है.

स्टेशन पर फूड प्लाजा खुलेंगे

रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान और दूसरे सामानों की बिक्री शुरू करने की भी अनमुति दे दी है. स्टेशनों पर रेलवे फूड प्लाजा खुलेंगे लेकिन रेलवे ने उसके लिए शर्त रखी है. फूड प्लाजा में वहां बैठ कर खाने की व्यवस्था नहीं होगी. फूड प्लाजा से खाने के सामान को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी. वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। रेलवे ने अपने आदेश में स्टेशनों पर पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें और बुक स्टॉल खोलने की इजाजत दे दी है.