बिहार: खेत में काम करने के दौरान महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी

बिहार: खेत में काम करने के दौरान महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी

NALANDA: नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने खेत में काम करने गई एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में ही छिपाकर फरार हो गए। काफी देर तक जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों को शंका हुई और उसकी तलाश में खेत पहुंचे तो उसका शव पाया।


दरअसल, दीपनगर थाना क्षेत्र के सृजन कोल्ड स्टोरेज के पीछे स्थित खेत में शुक्रवार को बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। शाम में परिजन महिला की तलाश करते खेत पहुंचे तो मसूर के पौधों से ढकी उसकी लाश मिली। मृतका दीपनगर निवासी स्व. राजो महतो की 55 वर्षीया पत्नी सुदमिया देवी हैं।


महिला अपने छोटे पुत्र धर्मेंद्र के साथ रहती थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन संपत्ति विवाद में गोतिया द्वारा हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।