GAYA: बड़ी खबर बिहार के गया जिले से आ रही है, जहां आर्मी का एक लाइट एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा। घटना बोधगया थाना क्षेत्र के बगदाहा बेली आहर के पास की है। आर्मी के इस एयरक्राफ्ट से पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है। अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि इंडियन आर्मी के लाइट एयरक्राफ्ट एम-102 में ट्रेनिंग के दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद वह क्रैश होकर गेंहू के खेत मे़ जा गिरा। एयरक्राफ्ट पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे। दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्मी के जवान ग्रामीणों की मदद से एयरक्राफ्ट को ओटीए मैदान ले आये।
बताते चलें कि ओटीए मैदान में आज सुबह जवानों को एयरक्राफ्ट से ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद एयरक्राफ्ट अचानक खेत में गिर गया। खेत में एयरक्राफ्ट को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। खेत में एयरक्राफ्ट क्रैस होने से गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है लिहाजा ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं।