Bihar News: रील्स बनाकर 'हीरो' बनना युवकों को पड़ा भारी, गाड़ी के उड़े परखच्चे; चारो अस्पताल में भर्ती Bihar Pension Scheme: बिहारवासियों को CM नीतीश की बड़ी सौगात, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए ₹1227 करोड़ Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सभी वर्गों के उत्थान के लिए शुरु होगी नई योजनाएं Bihar News: बिहार के इन B.Ed कॉलेजों में दाखिले पर प्रतिबंध? लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल Bihar News: हत्या और लूट कांड के 3 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, हथियार और लूट की रकम बरामद Bihar Crime News: पटना में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र को मारी गोली, आरोपियों की तलाश जारी Bihar Crime News: संपत्ति के चक्कर में बेटी ने पति और प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार Vastu Shastra: घर की इस दिशा में लगाएं 7 घोड़ों की तस्वीर, बढ़ेगी धन संपदा और खुशहाली Bihar Railway: बिहार की इन ट्रेनों का बदलेगा रुट, कामाख्या एक्सप्रेस इतने दिनों तक कैंसिल Bihar Rain Alert: राज्य में मानसून ने फिर पकड़ी रफ़्तार, आज इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Feb 2022 07:49:28 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स को प्रोत्साहित करने में जुटे बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में राज्य के इस पारंपरिक उद्योग को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भोजपुरी सिंगर और स्टार मनोज तिवारी बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स के ब्रांड एंबेसडर बनकर इसे देश दुनिया में प्रोत्साहित करेंगे। शनिवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और भोजपुरी कलाकार व सांसद मनोज तिवारी के बीच बैठक में इसपर सहमति बनी।
पटना के गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन में बैठक के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ कलाकार और सांसद मनोज तिवारी खादी मॉल भी गए और मॉल के सभी तलों का भ्रमण किया। खादी मॉल में रखे बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स के उत्पाद उन्हें बहुत पसंद आए। यहां मनोज तिवारी ने अपने लिए खादी का कुर्ता और पत्नी के लिए स्वेटर खरीदा। इस अवसर पर मनोज तिवारी और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चरखाी चलाया और गांधी जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें नमन किया।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक कलाकार और नेता दोनों के रुप में मनोज तिवारी जी की लोकप्रियता जबरदस्त है। आज हमने बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर इनसे सहमति ली है। जल्द ही मनोज तिवारी को आधिकारिक तौर पर ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा।सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये बिहार की खादी व अन्य पारंपरिक उद्योगों के लिए बहुत बड़ी बात है। जहां भी खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट्स का कार्यक्रम होगा वहां मनोज जी इसके प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मनोज तिवारी बेशक दिल्ली के सांसद हैं लेकिन उनका दिल बिहार में बसता है। दिल्ली बेशक उनकी कर्मभूमि है लेकिन उनकी जन्मभूमि बिहार है और अपनी जन्मभूमि के गरीब बुनकरों की मदद वो करना चाहते हैं।
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि खादी पहले से ब्रांड है लेकिन हम लोग इसे और आगे बढ़ाने में थोड़ा भी योगदान कर सकें, तो ये मेरे लिए बड़े सौभाग्य से कम नहीं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी खादी के वस्त्र पहनता रहा हूं लेकिन आज बहुत खुश हूं कि बिहार की खादी व अन्य पारंपरिक उद्योगों से जुड़कर उसे प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा। मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बिहार में हर तरह के उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं और उनके अब तक के कार्यों से बहुत प्रगति हुई है। बिहार उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।