बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट

बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब रोज चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट

PATNA : कोरोना के दूसरे लहर की रफ़्तार धीमी होने के साथ-साथ अब जीवन वापस से नॉर्मल होने लगा है. इधर, रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाकर उन्हें रोजाना चलाए जाने का ऐलान किया है. रेलवे के इस फैसले से उत्तर प्रदेश और बिहार के रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा.


पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को गाड़ियों को रोज चलाने का फैसला किया है. इससे पहले इन ट्रेनों का हफ्ते में 3 से 4 दिन ही परिचालन होता था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रेनों के सभी डिब्बे आरक्षित श्रेणी के होंगे, यानी यात्री कंफर्म टिकट के साथ ही इसमें यात्रा कर सकेंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.


अब रोज दौड़ेंगी ये ट्रेनें...

सप्ताह में चार दिन चल रही 05054 लखनऊ जं.-छपरा स्पेशल ट्रेन को 14 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा.

सप्ताह में चार दिन चल रही 05053 छपरा-लखनऊ जं. स्पेशल ट्रेन को 17 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा.

सप्ताह में तीन दिन चल रही 05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल ट्रेन को 15 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा.

सप्ताह में तीन दिन चल रही 05084 फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन को 16 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाया जाएगा.