Bihar News: हार्ट अटैक आया तो पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले आई बेटी, फिर डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद भी लिखते रहे दवाइयां Bihar News: बिहार सरकार ने गया जिले का नाम बदलकर ‘गयाजी’ क्यों कर दिया? जानिए.. पूरी वजह Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Bihar News: बिहार के लोगों की दूर हो गई बड़ी परेशानी, अब चुटकियों में बनेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट Analemma flying Tower: अब जमीन नहीं, आसमान से लटकेगी इमारत! जानिए कहा बन रही है दुनिया की पहली फ्लाइंग बिल्डिंग! Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने शख्स को मारी बैक टू बैक 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत; इलाके में सनसनी Bihar Politics: JDU कोटे से नीतीश कैबिनेट में 'मंत्री' बेटे का टिकट कंफर्म कराने को बहा रहे पसीना, लोजपा में ज्वाइनिंग क्यों रूक गई ...? Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा नवादा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, ‘भारत माता जय’ के लगे नारे SSC job update 2025: सरकारी नौकरी चाहिए? 2025 में आ रही हैं 8 बड़ी भर्तियां – पूरी डिटेल अभी पढ़ें! Bihar Crime News: सुप्रीम कोर्ट के जज पर हमला मामले में 5 आरोपी दोषी करार, 20 मई को सजा का एलान; 22 साल पुराने केस में कोर्ट का फैसला
1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Jun 2021 04:34:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना काल में ट्रेनों की कमी के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे और वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 24 ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. ये ट्रेनें बिहार से मुंबई, गुजरात, यूपी और एमपी के कई स्टेशनों को जाएंगी. यात्रियों की जरूरत और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर से इन ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का एलान किया है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए भागलपुर और सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा के मध्य चलायी जाने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 14 जून से पहले की दुबारा शुरू किया जा रहा है.
उधर वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी यात्रियों के लिए धीरे-धीरे दोबारा से ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है. पैसेंजरों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेनों के परिचालन को फिर से बहाल करने का आदेश दिया है. ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी. स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में संशोधन किया गया है. इनमें से कुछ की बुकिंग 11 जून यानी आज से शुरू हो गई है.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों की लिस्ट -
1. 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा ।
2. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा ।
3. 03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा ।
4. 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा ।
5. 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16.06.2021 से प्रारंभ होगा ।
6. 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से प्रारंभ होगा।
7. 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से प्रारंभ होगा ।
8. 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.06.2021 से प्रारंभ होगा।
इन स्पेशल ट्रेनों का मार्ग, ठहराव एवं समय पूर्ववत् रहेगा ।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों की लिस्ट -
1. ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन अब 11 जून 2021 को चलेगी। ट्रेन नंबर 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन अब 14 जून को चलेगी।
2. ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 11 जून को चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी।
3. ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर (सप्ताह में 4 दिन) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर
ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 12 जून को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 और 14 जून को चलेगी।
4. ट्रेन संख्या 09087/09088 उधना जंक्शन - छपरा (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष
ट्रेन संख्या 09087 उधना जं-छपरा स्पेशल ट्रेन भी 11 जून को चलेगी। ट्रेन नंबर 09088 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन 13 जून को चलेगी।
5. ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अब 11 जून को भी चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी।
6. ट्रेन संख्या 09178 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन विशेष
ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी।
7. ट्रेन संख्या 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का सफर भी अब 11 जून को और ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन 14 जून को चलेगी।
8. ट्रेन संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकेट (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन 12 जून को चलेगी।