ब्रेकिंग न्यूज़

दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन

बिहार : शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, सुनसान जगह ले जाकर दो दोस्तों ने की दरिंदगी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Oct 2021 11:48:27 AM IST

बिहार : शादीशुदा महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, सुनसान जगह ले जाकर दो दोस्तों ने की दरिंदगी

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से हैवानियत भरी एक घटना सामने आई है. एक विवाहिता के साथ दो युवकों ने गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसके शव को गन्ने के खेत में फ़ेंक दिया. बाद में जब ग्रामीणों ने शव पड़ा हुआ देखा तो अफरा तफरी मच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर घंटों बवाल काटा. हंगामा तब तक शांत नहीं हुआ जब तक पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया. 


घटना रामनगर थाना क्षेत्र के छवघरिया गांव की है जहां 35 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई. सुबह उसका शव बेलौरा सरेह में एक गन्ना के खेत में पड़ा मिला. हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका भी जताई गई है. हत्या गला दबाकर की गई है. शव बरामद होते ही उसके गांव और आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. शव को बेलौरा चौक स्थित मुख्य पथ पर रखकर दो घंटे तक जाम किए रखा. एसडीपीओ की पहल और दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जाम खत्म हुआ. 


ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता घास काटने के लिए घर से निकली थी. उसका पति बाहर में रहकर काम करता है. जब रात तक वह नहीं लौटी तो उसके बच्चे बेचैन हुए. जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी उसकी तलाश में जुटे. सारी रात खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार सुबह शव मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. 


ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम और पुलिस इंस्पेक्टर कपूरनाथ शर्मा ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने की उन्हें जानकारी दी. इसके बाद आक्रोश कुछ थमा. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया जा सका. 


इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के दौरान महिला के विरोध करने पर आरोपियों द्वारा उसका गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रतीत होता है. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल परिजनों के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आलोक में पुलिस ने इस कांड में छवघरिया निवासी हीरामन राम और मो. कलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों से पूछताछ करने में पुलिस टीम जुटी है. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा हो पाएगा. मृतका के भसुर के बयान पर एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस अधिकारी और जवानों ने श्वान दस्ता की टीम को घटनास्थल पर बुलाया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 


गिरफ्तार हीरामन राम मृतका का पड़ोसी है. विवाहिता उसकी चाची थी. शुरूआती तहकीकात के आधार पर पुलिस ने बताया कि हिरामन ही सुनियोजित रूप से बुलाकर उसे गन्ना के खेत में ले गया था. उसके सहयोग से ही अन्य आरोपी ने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली है. पुलिस इस कांड से जुड़े सभी पहलु की जांच में जुटी है.