सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, बिहार के वोटरों से की अपील

सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, बिहार के वोटरों से की अपील

DESK : 28 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने वाला है. मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के वोटरों के नाम एक संदेश जारी दिया है. 

जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का साथ देने की अपील की है. सोनिया गांधी के इस वीडियो संदेश को राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जारी किया है. 

सोनिया गांधी ने वोटरों से अपील करते हुए कहा कि 'अब बिहार में बदलाव की बयार है. दिल्ली-बिहार में बंदी सरकारें हैं, नोटबंदी-तालाबंदी, व्यापारबंदी, आर्थिकबंदी, खेत खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी. इसलिए ऐसी बंदी सरकार के खिलाफ बिहार की जनता तैयार है और अब बदलाव की बयार है.'  

‘आज बिहार में सत्ता और उसके अहंकार में डूबी सरकार अपने रास्ते से अलग हट गई है, ना उनकी कथनी अच्छी है और ना ही करनी. मजदूर, किसान, नौजवान आज परेशान और निराश है. अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति लोगों पर भारी पड़ रही है.  धरती के बेटों पर आज गंभीर संकट है, दलित-महादलितों को बेहाली की कगार पर छोड़ दिया गया है. समाज का पिछड़ा वर्ग इसी बदहाली का शिकार है, बिहार की जनता आवाज कांग्रेस-महागठबंधन के साथ है. बिहार के हाथों में गुण है, ताकत है लेकिन बेरोजगारी, पलायन, महंगाई ने आंखों में आंसू और पैरों में छाले दिए हैं. जो शब्द कहे नहीं जाते उन्हें आंसुओं से कहना पड़ता है. '