DESK : बिहार के यूनिवर्सिटीज में कर्मचारियों की कमी अब जल्द दूर होगी। सभी विश्वविध्यालयो में 661 कर्मियों की भर्ती होने वाली है। शिक्षा विभाग को इससे जुड़ी रिक्तियां भी मिल गई हैं। इस भर्ती के तहत प्रिंसिपल के लिए जितने भी पद खाली हैं उसे जल्द भरे जाएंगे। आपको बता दें, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग से इन कर्मियों की बहाली होगी। तमाम रिक्ति आने पर ही शिक्षा विभाग इन पदों पर बहाली के लिए वित्त विभाग के बाद कैबिनेट से परमिशनलेकर अधियाचना बिहार कर्मचारी चयन आयोग को सौंपेगी।
शिक्षा विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है, उसके अनुसार बिहार के अंगीभूत कालेजों में रोस्टर क्लीयर कर ही कर्मचारियों के बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर विभाग की तरफ से कुलपतियों को निर्देश दिया है। इस भर्ती के तहत कालेजों और यूनिवर्सिटी में प्रिंसिपल से लेकर अन्य कमियों की नियुक्ति की जाएगी।
सभी यूनिवर्सिटीज के अंगीभूत कॉलेजों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों पर इसी साल बहाली कर ली जाएगी। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से ये बहाली होने वाली है। सभी अंगीभूत कालेजों में प्रिंसिपल के रिक्त पदों की लिस्ट 15 दिनों के अंदर विभाग को सौंपना है। इसके लिए कुलपतियों को निर्देश दे दिया गया है।