बिहार: महिला विधायक को डॉक्‍टर ने कुर्सी पर बैठने नहीं दिया, MLA बोली- कमजोर हो गए हैं सीएम नीतीश

बिहार: महिला विधायक को डॉक्‍टर ने कुर्सी पर बैठने नहीं दिया, MLA बोली- कमजोर हो गए हैं सीएम नीतीश

VAISHALI : बिहार में कोरोना महामारी के संक्रमण से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोरोना से दर्जनों लोगों की मौत रोज हो रही है. इस बीच सरकार की व्यवस्था पर भी सवाल रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का है, जहां सरकारी अस्पताल में मरीजों की इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी को डॉक्टर ने कुर्सी पर बैठने नहीं दिया.


घटना वैशाली जिले की है, जहां राजापाकड़ सीट से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी को डॉक्टर ने कुर्सी पर बैठने नहीं दिया. इस घटना के बाद काफी हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि शनिवार को कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी एक अस्‍पताल में जायजा लेने पहुंची थी. इस दौरान डॉक्‍टरों ने उन्‍हें कुर्सी पर बैठने नहीं दिया.


कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कमजोर हो गए हैं. अगर वे अपने प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो जनता का सम्मान कौन करेगा? प्रोटोकॉल के बारे में न तो प्रशासनिक अधिकारी को पता है, न डॉक्टर को. महिला विधायक ने आगे कहा कि "माननीय मुख्यमंत्री जी मैं आपके प्रशासन से मान सम्मान की उम्मीद नहीं रखती, मुझे उनकी चिंता है जिन्होंने मुझे कुर्सी पर बैठाया है. मैं अपनी जनता के मान सम्मान के लिए आपका हर अपमान सहने के लिए तैयार हूं."