PATNA : काम नहीं तो वेतन नहीं यानी नो वर्क नो पे शिक्षा विभाग में अब इस नियम पर सख्ती से अमल करना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से 16 जिलों के ऐसे शिक्षकों का वेतन काटने का फैसला लिया गया है जो ड्यूटी से गायब पाए गए।
25 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की तरफ से हाई स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया था जिस दौरान 16 जिलों में ड्यूटी से गायब रहने वाले कुल 56 शिक्षकों का वेतन काटने का फैसला किया गया है। विभाग ने कुल 68 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया था।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने 16 जिलों डीईओ को आदेश दिया है कि गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जाए। रोहतास जिले में सबसे ज्यादा 11 शिक्षक ड्यूटी से गायब मिले थे जबकि पटना में तीन भागलपुर में तीन अररिया में 7 और भोजपुर में 4 शिक्षक ड्यूटी से गायब थे।