PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के सुपौल जिले से सामने आ रही है, जहां भीषण रोड एक्सीडेंट में खलासी की जान चली गई है. तेज रफ़्तार एक बस डिवाइडर से टकरा गई है, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र की है, जहां धर्मपट्टी गांव के पास एनएच 57 पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में खलासी की मौत हो गई है जबकि 20 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि बलुआ बाजार से पुष्प विमान नामक बस बीआर 19 बी 4725 सुपौल जा रही थी. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे.
यात्रियों ने बताया कि धर्मपट्टी गांव के पास ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया. बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नुनू लाल यादव (50) के रूप में की गई है, जो बस का खलासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि बस में सवार 20 लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है.