बिहार में बड़ी घटना : झंडा फहराने जा रही महिला BDO हुईं सड़क हादसे का शिकार, खाई में गिरी कार, दो युवक भी जख्मी

बिहार में बड़ी घटना : झंडा फहराने जा रही महिला BDO हुईं सड़क हादसे का शिकार, खाई में गिरी कार, दो युवक भी जख्मी

SUPAUL : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सुपौल जिले से सामने आ रही है. स्वतंत्रता दिवस के दिन सुपौल में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. झंडा फहराने जा रही महिला  बीडीओ रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी एक्सीडेंट के बाद खाई में जा गिरी है. ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं. इस घटना में बाइक सवार दो अन्य युवक भी जख्मी हो गए हैं, जो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.


घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही त्रिवेणीगंज की बीडीओ आशा कुमारी सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी गांव में बाइक सवार दो युवकों को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. एक्सीडेंट के बाद बीडीओ की कार एनएच से नीचे खाई में जा गिरी है.



शुरूआती जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीगंज की बीडीओ आशा कुमारी के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है. आनन-फानन में इन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां से इन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसी अस्पताल में बीडीओ के ड्राइवर को भी भर्ती कराया गया है, जिसे चोटें आई हैं. 


उधर दूसरी ओर दोनों घायल युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. हादसे के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.