सीवान में बम धमाका, बाप-बेटे जख्मी, दोनों की हालत नाजुक

सीवान में बम धमाका, बाप-बेटे जख्मी, दोनों की हालत नाजुक

SIWAN : इस वक्त की ताजा खबर सीवान जिले से सामने आ रही है. बांका, अररिया और दरभंगा के बाद अब सीवान में बम धमाका हुआ है. इस बेम धमाके में दो लोग जख्मी हो गया है. दोनों बाप-बेटे बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना सीवान जिले के हुसैनगंज थाना इलाके की है. यहां जुड़कन गांव में बम धमाके में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान विनोद मांझी और सत्यम के रूप में की गई है. सत्यम की उम्र महज 2 साल है, वह विनोद मांझी का बेटा बताया जा रहा है. इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि विनोद मांझी बाजार से आ रहा था. इस दौरान किसी ने झोले में लाकर उसे बम थमा दिया, जो कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया. 


इस बम धामके में विनोद के साथ-साथ उसका बेटा भी घायल हो गया है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. विनोद मांझी को डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया है.


घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.