सीवान में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली

सीवान में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली

SIWAN : बिहार में आये दिन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले का है. बदमाशों ने सरेआम एक बिजनेसमैन को गोली मार दी है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. यहां चौक बाज़ार में सरेआम बदमाशों ने एक बिजनेसमैन का मर्डर कर दिया है. मृतक की पहचान  योगीन्द्र उर्फ मुन्ना अग्रवाल के रूप की गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. इनके साथ पुराणी दुश्मनी है. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.