1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Sun, 30 May 2021 05:01:55 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार में अपराधी एकदम बेखौफ हो गए हैं. लॉकडाउन में भी बदमाश आये दिन बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले का है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े मां-बेटे को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीवान जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां माधोपुर गांव में अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर मां-बेटे को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण मां और बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर दोनों घायलों का इलाज करने में जुटे हुए हैं.
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सीवान पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जीबी नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जांच चल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.