1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 May 2021 02:05:14 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने कुख्यात क्रिमिनल बाबर मियां को गोलियों से भून दिया है. बाबर मियां की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीवान जिले के सराय ओपी क्षेत्र की है, जहां चमरामण्डी इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी बाबर मियां का मर्डर कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बाबर मियां अपने इलाके में काफी चर्चित था. इसके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज थे. शूटआउट की खबर से सीवान में हड़कंप मच गया है.

सीवान पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार बाबर मियां आपराधिक छवि का व्यक्ति था. जिसे बदमाशों ने मार गिराया है. पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को बरामद किया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया है.