बड़ा हादसा : सीवान में नाव पलटने से 2 की मौत, बगहा में उफनती मसान नदी में फंसे 28 लोग

बड़ा हादसा : सीवान में नाव पलटने से 2 की मौत, बगहा में उफनती मसान नदी में फंसे 28 लोग

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सीवान जिले से सामने आ रही है. यहां एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. उधर दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से भी बड़ी खबर सामने आई है. यहां उफनती मसान नदी में 28 लोग फंस गए हैं. जिन्हें एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.


पहली घटना सीवान जिले के जीबी नगर थाना इलाके की है. यहां कर्णपुरा में नाव डूबने से दो लोगो की मौत हो गई. मरने वालों में एक लड़का और एक लड़की शामिल है. बताया जा रहा है कि इस नाव पर कुल 7 लोग सवार थे. नाव अचानक से पलट गई, जिसमें दो लोगों ने दम तोड़ दिया. बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचा लेने की बात सामने आ रही है.


दूसरी घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है. यहां रामनगर के पथरी गांव में मसान नदी की उफान में 28 लोग फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मवेशियों को लेकर सेवरही बरवा सरेह में गए थे. लेकिन मसान नदी में उफान के बाद ये सभी उधर ही फंस गए. बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इन सभी ग्रामीणों की रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.