SHEIKHPURA : होटल में सेक्स रैकेट चलाना संचालकों को भारी पड़ गया है। शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित उस होटल को सील कर दिया गया है, जिसमें पिछले दिनों सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। बरबीघा के कोइरीबीघा मुहल्ला स्थित आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट को शनिवार को सील कर दिया गया। एसपी कार्तिकेय शर्मा और एसडीओ निशांत निर्देश पर इसे सील किया गया।
होटल को सील करने के लिए दंडाधिकारी के तौर पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार और थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र को जिम्मेदारी दी गयी थी। इन दोनों की मौजूदगी में होटल को सील किया गया है। इस होटल से सेक्स रैकेट का संचालन होता था और अब कानूनी प्रक्रिया के तहत सील किया गया। इस दौरान इस पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया।
आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों इस होटल में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। दरअसल इस होटल में सफेदपोशों की शह पर पिछले कुछ समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। जिसको लेकर पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर बरबीघा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर होटल संचालक विनोद महतो समेत कई लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई के तहत शनिवार को होटल सील करने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन के द्वारा इस होटल को नीलाम भी किया जाएगा। वहीं होटल से के दौरान विधि व्यवस्था के मध्य नजर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है जबकि काफी गहमागहमी के बीच होटल को सील कर दिया गया है।