बिहार : कोरोना की चपेट में आये SP, पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में गए पुलिस कप्तान

बिहार : कोरोना की चपेट में आये SP, पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में गए पुलिस कप्तान

SHEIKHPURA : बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. राजधानी पटना के अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण की रफ़्तार तेज होते जा रही है. ताजा मामला शेखपुरा जिले की है, जहां पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शेखपुरा के सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया एसपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 


शेखपुरा जिले में दर्जनों नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा भी शामिल हैं. शेखपुरा के सिविल सर्जन ने बताया कि एसपी कार्तिकेय के शर्मा को कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं. हालांकि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके कारण एसपी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. 


एसपी के कार्तिकेय के शर्मा  परिवार के लोगो के साथ उनके गोपनीय और कार्यालय में काम करने वाले दूसरे कर्मियों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें सभी निगेटिव पाये गये हैं. एसपी के अलावा शेखपुरा नगर परिषद का प्रधान लिपिक सहित दो कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर तमाम उपाए किये जा रहे हैं. शेखपुरा जिला में फिलहाल 461 एक्टिव केस 461 हैं,  इसमें 423 लॉग होम आइसोलेशन में हैं.