PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार पटना के एससी-एसटी थाने पहुंचे हैं. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार किसी मामले की शिकायत दर्ज कराने एससी-एसटी थाना पहुंचे हैं.
सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार उस वक्त सुर्खियों में आए थे. जब उनके BSSC अध्यक्ष रहते हुए 2014 में इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक मामले में 2017 में सुधीर कुमार को निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था.
सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार किस के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराने पहुंचे हैं. इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. मीडिया ने उनसे कई सवाल किए लेकिन फिलहाल वह अपनी शिकायत दर्ज होने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार राज्य के कुछ बड़े अधिकारियों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराना चाहते हैं. हालांकि इसका कारण उन्होंने अब तक नहीं बताया है.
1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार राज्य में गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं. बाद में वह BSSC के अध्यक्ष बनाए गए थे. पेपर लीक कांड में उनके ऊपर कार्रवाई की गई थी. लेकिन बाद में वह निलंबन मुक्त हो गए. फिलहाल वह राजस्व पर्षद के अपर सदस्य के तौर पर तैनात हैं. अगले साल 31 मार्च को वह रिटायर भी होने वाले हैं.
आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार जब गर्दनीबाग स्थित एससी-एसटी थाना पहुंचे. तो उनकी कंप्लेंट दर्ज करने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. ऐसा लग रहा था जैसे उनकी शिकायत दर्ज करने से पुलिस अधिकारी कतरा रहे थे. संभव है कि सुधीर कुमार किसी बड़े अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहते हो. इसलिए पुलिस के अधिकारी भी अपने बड़े अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ले रहे हो.