शराबबंदी वाले बिहार का हाल देखिए: बड़े अस्पताल के बाद अब स्कूल को ही बना दिया मयखाना, दो शिक्षक समेत पांच लोग शराब पार्टी करते गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार का हाल देखिए: बड़े अस्पताल के बाद अब स्कूल को ही बना दिया मयखाना, दो शिक्षक समेत पांच लोग शराब पार्टी करते गिरफ्तार

BANKA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों दरभंगा स्थित डीएमसीएच में डॉक्टरों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। अब बांका से नया मामला सामने आया है। यहां शराब के शौकीन शिक्षकों ने स्कूल को ही बार बना दिया। मामाला रजौन प्रखंड के चिलकावर असोता पंचायत के चिलकावर बुनियादी मध्य विद्यालय का है।


दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल में मटन के साथ साथ शराब पार्टी चल रही है। प्राप्त सूचना के बाद उत्पाद पुलिस अलर्ट हुई और स्कूल पहुंचकर शराब पार्टी कर रहे लोगों को नशा उतार दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पार्टी कर रहे दो शिक्षकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी स्कूल के रसोईघर में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे।


उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार दास के नेतृत्व में यह छापेमारी की। जिसमें उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से जगन्नाथपुर प्राथमिक विद्यालय चिलकावर के शिक्षक बजरंगी दास, उसी स्कूल के शिक्षक अमरेश कुमार, एमडीएम वेंडर धनंजय कुमार, पलंबर मिस्त्री कुमार गौरव और प्रदीप कुमार को शराब पार्टी के आरोप में गिरफ्तार किया है।